
CG : नशे में भगवान की मूर्ति से अभद्रता करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भगवान की मूर्ति से अभद्रता करते तीन नशेड़ी युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो नाथिया नवागांव के पास स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है, जहां नशे में धुत तीन युवक भगवान राम और हनुमान की मूर्ति पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे है,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है,लोग नशेड़ी युवकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है, वही हिन्दू संगठनों ने भी अब मोर्चा खोल दिया है। मामले उजागर होने के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और 4 आरोपियों को कोंडागांव जिले से गिरफ्तार किया गया हैं।
बताया जा रहा है कि वीडियो 9 अगस्त का है, ईशान वन में कोंडागांव क्षेत्र के तीन युवक नशे की हालत में पहुंचे थे और भगवान राम और हनुमान की मूर्ति से अभद्रता की, जिसका वीडियो भी नशेडियों ने खुद ही बनाया है , अब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो चुका है और लोग हिन्दू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने वाले इन युवकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। हाल ही में कांकेर शहर में पुलिस ने नशेड़ियों खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया है, लेकिन उनके बाद भी इनके मन में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है, भगवान की मूर्ति के साथ इस तरह की अभद्रता से हिंदू धर्म के लोगों की आस्था पर आघात पहुंचा है,मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल युवकों की शिनाख्त की और कोंडागांव जिले से 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिक है जिन्हें पुलिस कांकेर लेकर आ रही है, कांकेर पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।