news-details

CG : पंचायत सचिव पर शासकीय योजनाओं की राशि गबन करने का आरोप, पीड़ित बोले - महतारी वंदन योजना सहित कई योजनाओं की राशी हड़पा

रायगढ़। जिले के लैलूंगा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापाली के ग्राम रोजगार सचिव घासीराम चौहान पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव द्वारा शासकीय योजनाओं की राशि में गबन कर, गरीब और अनपढ़ महिलाओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। पीड़ितों ने इस संबंध में कलेक्टर से लिखित शिकायत कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

बैंक पासबुक, एटीएम और अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए

शिकायत करने वालों में शामिल राजकुमारी कोरवा, निवासी ग्राम आमापाली ने बताया कि, सचिव घासीराम चौहान ने महतारी वंदन योजना, वृद्धा पेंशन, पीएम किसान योजना और रोजगार आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि को हड़पने के लिए महिलाओं की जानकारी के बिना फिनो बैंक में खाते खुलवाए हैं। इतना ही नहीं, बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी सचिव ने अपने पास रख लिए हैं।

 

योजनाओं की राशि अपने निजी खाते में करता है ट्रांसफर

राजकुमारी कोरवा ने बताया कि सचिव इन खातों से योजनाओं की राशि अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर निकाल लेता है, जिससे गांव की कई महिलाएं लंबे समय से अपने हक से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की अनपढ़ता और भोलेपन का फायदा उठाकर सचिव लगातार यह गबन कर रहा है।

अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं

पीड़ित महिला ने बताया कि वह इससे पहले भी कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसीलिए एक बार फिर ग्रामीण महिलाएं एकजुट होकर शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाह और भ्रष्ट मानसिकता वाले कर्मचारियों को सबक मिले और गरीबों को उनका हक समय पर मिल सके।


अन्य सम्बंधित खबरें