
हरेली तिहार के अवसर पर जिले में होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रामीण खेलकूद कार्यक्रमों की दिखेगी झलकियां, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लगाया जाएगा स्टॉल
महासमुंद, 27 जुलाई 2019/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन की लिए हरेली तिहार के अवसर पर एक अगस्त 2019 को छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए हरेली तिहार पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय, जनपद मुख्यालय, जिला मुख्यालय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं ग्रामीण खेल-कूद कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पुराने खेलों से जुड़ी झलकियां भी दिखेगी। इसके आयोजन के लिए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य योजना पर चर्चा करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि हरेली तिहार के आयोजन में ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने वाले विभागों द्वारा प्रमुखता से भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने शिक्षा, सहायक आयुक्त आदिवासी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन एवं सुचारू संचालन के निर्देश दिए, वहीं जिला खेल अधिकारी को विभिन्न खेल-कूद के आयोजन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेल-कूद लिए लड़के और लड़कियों की अलग-अलग टीम तैयार कर ले और उसकी रूप रेखा तत्काल उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि हरेली तिहार एक अगस्त 2019 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल मैदान महासमुंद में किया जाएगा। इसके अलावा विकासखंड मुख्यालयों में गौठान के लोकार्पण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल-कूद का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पौधरोपण भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ी ग्रामीण खेल-कूद का आयोजन भी किया जाएगा। खेल-कूद के अंतर्गत गेड़ी दौड, खो-खो, कबड्डी, फुगडी, बिल्लस आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल भी लगाया जाएगा। खेल-कूद के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतीकात्मक रुप से प्रत्येक कार्यक्रम में पौधरोपण को प्राथमिकता भी दी जाएगी। हरेली तिहार के अवसर पर नवनिर्मित गौठानों का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा ग्रामीणांे की उपरिथति में किया जाएगा। बैठक में सरायपाली एसडीएम श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री शिवकुमार तिवारी सहित अनुविभागीय अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।