news-details

CG : परीक्षा में इस रंग के कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, जींस पैंट की होगी अनुमति; जानें आयोग का निर्देश...

व्यापम के बाद अब CGPSC ने भी भर्ती परीक्षाओं के संबंध में नई दिशा-निर्देश जारी कर दी है. अभ्यथियों को परीक्षा से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश ले सकते हैं. काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरुन, बैंगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित होगा. अभ्यर्थी कार्गो एवं डिजाइनर कपड़े पहनकर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. सामान्य जींस पैंट एवं अन्य पैंट पहनने की अनुमति होगी.

महिला अभ्यर्थी सलवार-कूर्ती तथा चुनरी (दुपट्टा) पहन सकेंगे लेकिन कुर्ती की बांह छोटी (आघी) होनी चाहि. साड़ी के साथ पहने जाने वाली ब्लाउज की बांह आधी होनी चाहिए.

मंगलसूत्र धारण कर सकती हैं विवाहित महिलायें
कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है. धर्म/रिवाजों के अनुसार अत्यंत आवश्यक आभूषण एवं प्रतीक चिन्हों को छोड़कर अन्य आभूषण/प्रतीक धारण करने की अनुमति अभ्यर्थियों को नहीं होगी. विवाहित महिला अभ्यर्थियों को एक नोज पिन तथा एक मंगलसूत्र धारण करने की अनुमति होगी. उक्तानुसार किसी भी आभूषण प्रतीक के घारण किए जाने की अनुमति गहन जाँच के अधीन दी जाएगी.

आयोग द्वारा जारी निर्देश विस्तृत रूप में देखें – PDF


अन्य सम्बंधित खबरें