news-details

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग... सहम गया परिवार

उत्तर प्रदेश के बरेली से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला सामना आया है,शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे बरेली के सिविल लाइंस इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए,

फायरिंग के समय घर में उनके पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी मां पद्मा पाटनी और बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी मौजूद थीं,हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है,लेकिन गोली चलने की आवाज सुनकर सभी सहम गए. हमलावरों ने अभिनेत्री के घर पर 12 - 14 राउंड फायरिंग की.

दरअसल, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे बाबाओं और संतों पर ये लड़कियों को लेकर बयान शोभा नहीं देते.जिससे प्रेमानंद महाराज के भक्तों ने खुशबू को ट्रोल करना शुरू किया. बाद में इसकी सफाई भी खुशबू ने दी, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा बयान अनिरुद्धाचार्य जी को लेकर था मेरे बयान को इधर -उधर करके प्रेमानंद महाराज जी से जोड़ा जा रहा है. अभिनेत्री के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस को घर के बाहर 2 खाली कारतूस मिले हैं. फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है. इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी है.

आपको बता दें की ये दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक पोस्ट में स्वामी अनिरुद्धाचार्य व स्वामी प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया है. पोस्ट में लिखा है- संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर टिप्पणी से नाराज होकर फायरिंग को अंजाम दिया गया है. साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें