
सरायपाली में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत स्वयंसेवी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जोन सरायपाली में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 20 अगस्त 2025 को विकासखंड स्तरीय स्वयंसेवी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में कैलाश चंद्र पटेल, ज्योति प्रधान एवं शीला विश्वास उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। तत्पश्चात् मास्टर ट्रेनर कैलाश चंद्र पटेल ने उल्लास कार्यक्रम के पूर्ण रूप पर प्रकाश डालते हुए परिचय सत्र का शुभारंभ किया। इसके उपरांत ज्योति प्रधान ने "उल्लास क्या है, उद्देश्य तथा स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका"आकलन और मूल्यांकन प्रक्रिया प्रश्न पत्र की संरचना, प्रश्नों की संख्या, कुल अंक तथा अंक विभाजन विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके बाद शीला विश्वास ने पाँच घटकों पर विस्तार से चर्चा की, उसके बाद प्रवेशिका से संबंधित गतिविधि आयोजित किया, जिसमें स्वयंसेवी शिक्षकों ने इकाई आधारित डेमो प्रस्तुत किए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन कमल नारायण चंद्राकर, जिला नोडल अधिकारी सम्पा बोस, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी देव नारायण दीवान सर तथा जगदीश नेताम निरीक्षण हेतु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश मांझी सर और सहायक विकासखंड खण्ड शिक्षा अधिकारी दीवान ने उदबोधन के रूप में अपने विचार व्यक्त किए अंत में जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन कमलनारायण चंद्राकर एवं जिला नोडल सम्पा बोस ने शिक्षकों को शुभाशीष प्रदान करते हुए उल्लास कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन उल्लास शपथ के साथ हुआ।