
CG : करोड़ो के देशी विदेशी शराब को किया गया नष्ट
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में कलेक्टर बस्तर द्वारा गठित जिला स्तरीय मदिरा नष्टीकरण समिति के द्वारा थाना बकावंड़ के ग्राम राजनगर में बस्तर जिले के 13 थानों कोतवाली, बोधघाट, परपा, बस्तर, लोहण्डीगुड़ा, बड़ांजी, कोडेंनार, दरभा, भानपुरी, मारडूम, बकावंड़ एवं थाना बुरगुम के नष्टीकरण योग्य देशी मदिरा कुल 4398.960 लीटर तथा विदेश मदिरा 26237.070 लीटर कुल 30636.03 लीटर मदिरा का नष्टीकरण पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में किया गया।
इस दौरान अति. जिला दण्डाधिकारी.सी.पी. बघेल की अध्यक्षता, अति. पुलिस अधीक्षक जगदलपुर माहेश्वर नाग जगदलपुर के नेतृत्व में समिति के सदस्य नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार धोत्रे जगदलपुर नायब तहसीलदार बकावंड़, थाना प्रभारी परपा, बोधघाट की उपस्थिति में की गई, उक्त प्रक्रिया में पर्यावरण विभाग के नंदकुमार पटेल कैमिस्ट उपस्थित रहें।