news-details

सरायपाली : बैगलेस डे पर नवाचारी गतिविधियों का आयोजन

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2025 - 26 में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को बस्ताविहीन विद्यालय होगा। इस दिन बच्चे बिना बस्ता के विद्यालय आएंगे इसका तात्पर्य कदापि यह नहीं है कि इस दिन कोई पढ़ाई नहीं होगी बल्कि इस दिन सीखने सिखाने का अंदाज रोचक एवं नवाचारी गतिविधियों से भरपूर होगा ।

इसी क्रम में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री के शिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के आधार पर अध्यापन का कार्य कराया गया। चतुर्थ शनिवार बेगलेस डे के दिन कालखंड का आयोजन इस प्रकार किया गया था प्रथम कालखंड - आकलन ,द्वितीय कालखंड - कला शिक्षा ,तृतीय कालखंड - आईसीटी चतुर्थ पंचम एवं षष्ठम कालखंड - बैकलेस डे (गतिविधि या व्यावसायिक शिक्षा) ,सप्तम कालखंड- शारीरिक शिक्षा और आरोग्य (योग /खेल /)आयोजन किया गया। 

द्वितीय कालखंड अपने आसपास के प्रकृति का भ्रमण करवाना तथा आसपास के फूलों के रंग की सहायता से प्रकृति को समझना इसी क्रम में शिक्षकों द्वारा बच्चों को छात्रावास भ्रमण कराया गया जहां पर उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल द्वारा प्रकृति की विशेषताओं के बारे में बताते हुए पृथ्वी के अक्षांश और देशांतर रेखाओ के बारे में बताया उनके घूर्णन गति को समझाया ।

शारीरिक शिक्षा एवं आरोग्य के अंतर्गत बच्चों को बर्फ-पानी का खेल खेलाया गया बच्चे बहुत ही आनंद एवं खुशी से झूल उठे।इसके पश्चात राजेन्द्र कुमार निर्मलकर सर द्वारा पोला तिहार की विशेषता बताते हुए उसके महत्व की जानकारी दी। उसके पश्चात शिक्षक संदीप कुमार भोई द्वारा जैव विविधता की जानकारी दी उन्होंने वहा की प्रकृति में फूलों ,पत्ती, और जड़ के आधार पर किस प्रकार भिन्नता पाई जाती है इसके बारे में जानकारी दी साथ ही फूलो के रंगों के बारे में बताया कि उनका रंग विभिन्न वर्णक (एन्टोसाइनिंग, कैरोटीनाइट)के कारण अलग अलग होता है ।

इसी प्रकार विभिन्न कालखंड में उनके विषय के आधार पर जानकारी दी गई। इस छात्रावास भ्रमण के दौरान छात्रावास के अधीक्षक अशोक कुमार पटेल द्वारा स्वल्पाहार स्वरूप भजिया दिया गया। इस गतिविधि में स्कूल के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल, शिक्षक राजेन्द्र कुमार निर्मलकर ,संदीप कुमार भोई और शिक्षिका सविता पटेल उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें