news-details

अब पोस्ट ऑफिस से भी होगा म्यूचुअल फंड निवेश – एक लाख डाकिया बनेंगे निवेश सलाहकार

गांव-गांव में निवेश की सुविधा पहुँचाने के लिए डाक विभाग और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने मिलकर एक नई पहल शुरू की है। अब पोस्ट ऑफिस से न केवल चिट्ठी और मनी ऑर्डर जाएंगे, बल्कि म्यूचुअल फंड में निवेश का रास्ता भी खुल जाएगा।

डाकिया बनेगा निवेश गाइड

देशभर के करीब 1 लाख पोस्टमैन को म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। मतलब, अब आपका डाकिया सिर्फ चिट्ठी नहीं लाएगा बल्कि आपको निवेश के नए विकल्प भी बताएगा। इस कदम से छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले लोगों को बिना किसी झंझट के म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने का मौका मिलेगा।

3 साल का बड़ा समझौता

डाक विभाग और एएमएफआई के बीच यह समझौता 22 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2028 तक तीन साल के लिए किया गया है। जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसका सीधा फायदा उन लाखों लोगों को होगा जो आज भी बैंक या बड़े शहरों पर निर्भर रहते हैं।

क्यों उठाया गया कदम?

भारत में ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड और निवेश की बारीकियों से दूर हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में। जबकि पोस्ट ऑफिस पर लोगों का भरोसा दशकों से कायम है और इसकी पहुंच हर गांव तक है। ऐसे में डाकिया जब निवेश की जानकारी लेकर पहुंचेगा तो आम लोगों के लिए म्यूचुअल फंड को समझना और उसमें निवेश करना बहुत आसान हो जाएगा।

इन राज्यों से होगी शुरुआत

एएमएफआई के सीईओ वेंकट एन. चलासानी ने बताया कि पहले चरण में बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और मेघालय के कॉलेज छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। लक्ष्य है कि सिर्फ पहले साल में ही करीब 20,000 नए वितरक तैयार हो जाएं।

SIP से बढ़ेगा निवेश

आजकल सबसे ज्यादा लोग SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। हालांकि हर साल करीब 30,000 नए डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ते हैं, लेकिन लंबे समय तक लगभग 10,000 ही टिक पाते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की एंट्री से यह नेटवर्क और मजबूत होगा।

गांव-गांव तक पहुंचेगा निवेश का मौका

इस पहल से गांवों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों को शहरों का रुख करने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे। इससे वित्तीय जागरूकता भी बढ़ेगी और ग्रामीण भारत की बचतें सही दिशा में लगाई जा सकेंगी।


अन्य सम्बंधित खबरें