news-details

बसना : महिला के साथ गाली गलौज कर ईट से वार

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े टेमरी में महिला के साथ गाली गलौज कर ईट से मारने के आरोप में एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है.

पुलिस ने बताया कि, बड़े टेमरी निवासी सुरेन्द्री मानिकपुरी 23 अगस्त 2025 को शाम करीबन 4 बजे अपने घर के सामने में खड़ी थी. गांव का भोला सिदार आया और देखकर गाली गलौच करते हुए तुम्हारे पति को घर से निकालो कहने लगा. 

गाली गलौच करने से मना करने पर भोला सिदार ने वहीं पास पड़े ईट को उठाकर सुरेन्द्री के सिर में मार दिया व जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट करने से सुरेन्द्री के सिर में चोंट आयी है. उसी दिन शाम करीब 7 बजे भोला सिदार पुन: सुरेन्द्री के घर के सामने आया और ईट फेंककर मारने लगा, जिससे बचने के लिए उसने दरवाजा बंद कर ली.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी भोला सिदार के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें