news-details

PM मोदी ने लॉन्च की Maruti Suzuki e-VITARA – भारत की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार e-VITARA को लॉन्च किया। यह भारत में पूरी तरह से बनी पहली ग्लोबल EV है, जिसे 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा।

खास बातें – e-VITARA EV

पूरी तरह मेड इन इंडिया – कार का प्रोडक्शन भारत में ही किया गया है।

दो बैटरी ऑप्शन – एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से 620 किमी तक की रेंज।

सुरक्षा फीचर्स – 7 एयरबैग्स और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS)।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी – बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स।

भारत के लिए क्यों खास है ये लॉन्च?

यह कार सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए नहीं बल्कि दुनिया भर के बाजारों में जाएगी।

मारुति सुजुकी का हंसलपुर प्लांट भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्यात का हब बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

इससे भारत की पहचान ‘मेड इन इंडिया EVs’ के रूप में और मजबूत होगी।


मारुति सुजुकी e-VITARA का लॉन्च भारत के EV सेक्टर में एक बड़ा माइलस्टोन है। यह न सिर्फ देश में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते मार्केट को बूस्ट करेगा, बल्कि भारत को ग्लोबल स्तर पर EV एक्सपोर्ट का पावर सेंटर बनाने में मदद करेगा


अन्य सम्बंधित खबरें