news-details

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर बसना में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, 30 फीट ऊंची मटकी फोड़ में गढ़पटनी प्रथम

जन्माष्टमी के अवसर तथा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अगस्त 2025 को बसना नगर के शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के शुभारंभ में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बौद्धिक विचार भी व्यक्त किये गए, जिसमे हिन्दुओं को संगठित होने हेतु संदेश दिया गया.

मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शाम चार बजे से देखने को मिला जिसमे सर्वप्रथम बच्चों ने आँखों में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया इसके बाद शाम करीब 7 बजे क्रेन की सहायता से करीब 30 फ़ीट ऊँचे लगे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

प्रतियोगिता में देवसराल, छांदनपुर, गढ़पटनी और चिट्टीगिरोला करीब 4 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे प्रथम पुरस्कार गढ़पटनी को कुल 21 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. जबकि देवसराल ने प्रतियोगिता में दुतीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.

मटकी फोड़ के इस भव्य आयोजन की क्षेत्र के लोगों ने अत्यंत सराहना की है, प्रतियोगिता में शामिल टीमों का लगभग 30 फीट ऊंचे मटके तक पिरामिड बनाकर पहुंचने की कोशिश और स्पर्धा काफी रोचक रहा, इस दौरान शामिल टीमों के गोविंदा पर पानी का भी छिडकाव किया गया. यह आयोजन बसना नगर के लिए ऐतिहासिक रहा.  

प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर हजारों की संख्या में लोग खड़े थे, जो गोविंदा की तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह वर्धन कर रहे थे. इस दौरान डीजे पर भी संगीत बजाये जा रहे थे.

यह आयोजन रात करीब 10:30 बजे चला, इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम भी चौक चौराहे पर मौजूद दिखी, सरायपाली डीएसपी खुद मोर्चा संभालते हुए दिखाई दिए.  

बजरंग दल की ओर से नीरज दास तथा अभिषेक दास ने बताया कि आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेगे, जिससे हिन्दुओं की संस्कृति को बढ़ावा तथा संगठित होने को बल मिलेगा.  


अन्य सम्बंधित खबरें