news-details

SBI लाइफ ने लॉन्च किया नया टर्म इंश्योरेंस प्लान – Smart Shield Plus

देश की प्रमुख बीमा कंपनी SBI Life Insurance ने ग्राहकों की बदलती जरूरतों और भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया टर्म इंश्योरेंस प्लान "Smart Shield Plus" लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह प्लान जीवन के अलग-अलग पड़ावों पर बीमा कवर एडजस्ट करने की सुविधा देता है और उपभोक्ताओं को लचीले विकल्प प्रदान करता है।

क्या है Smart Shield Plus?

यह एक इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्योर टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। इसे ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। SBI लाइफ का कहना है कि इस प्रोडक्ट का डॉक्यूमेंटेशन आसान रखा गया है और यह लंबे समय तक परिवार और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

प्लान के तीन बड़े विकल्प

1. लेवल कवर – इसमें पूरे समय बीमा कवर समान रहता है।


2. इंक्रीसिंग कवर – हर साल 5% की दर से सम एश्योर्ड बढ़ता है, जो अधिकतम 200% तक जा सकता है।


3. लेवल कवर विद फ्यूचर प्रूफिंग बेनिफिट – शादी, बच्चे का जन्म या घर खरीदने जैसे जीवन के अहम पड़ाव पर बिना मेडिकल चेकअप के बीमा कवर बढ़ाने की सुविधा।

फ्लेक्सिबल डेथ बेनिफिट और एड-ऑन फीचर्स

डेथ बेनिफिट का भुगतान एकमुश्त, किस्तों में या दोनों के कॉम्बिनेशन में लिया जा सकता है।

Better Half Benefit: पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर जीवनसाथी को अतिरिक्त कवरेज (₹25 लाख या सम एश्योर्ड का 50%, जो भी कम हो) मिलता है। इस दौरान प्रीमियम देना बंद हो जाता है और जीवनसाथी को नया कवर उनकी उम्र 60 साल तक मिलता है।

कंपनी का दावा

SBI लाइफ का कहना है कि Smart Shield Plus प्लान उपभोक्ताओं को सुरक्षा के साथ-साथ लचीलापन भी देगा। यह प्लान विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो अपनी जिम्मेदारियों और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर भविष्य की तैयारी करना चाहते हैं।

कुल मिलाकर, SBI Life Smart Shield Plus एक ऐसा टर्म इंश्योरेंस प्लान है जो ग्राहकों को भविष्य-रेडी सुरक्षा, एडजस्टेबल कवरेज और फ्लेक्सिबल डेथ बेनिफिट का विकल्प प्रदान करता है।


अन्य सम्बंधित खबरें