news-details

बागबाहरा : तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर

बागबाहरा के शांति नगर मोड़ दूर्गा मंदिर के सामने एनएच 353 रोड़ पर ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि रात करीबन 11:30 बजे शांति नगर मोड दूर्गा मंदिर के सामने एनएच 353 रोड़ पर महासमुंद की ओर से आ रही बलकर ट्रक क्रमांक CG 07 CL 5740, उसके सामने चल रही सफेद रंग की आर्टिका कार को शहर में नियत चलाने की गति सीमा का उल्लंघन करते हुए काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर अपने वाहन के सामने वाले आर्टिका कार के पीछे टक्कर मार दिया, जिससे कार के पीछे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने ट्रक को रोका.

पूछताछ में ट्रक ड्राईवर ने अपना नाम तुफानी चमार पिता श्यामाचरण चमार उम्र 35 साल निवासी ग्राम नेवडियालाल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) तथा आर्टिका कार क्रमांक के चालक ने अपना नाम रूण व्यवहार पिता अभय लाल व्यवहार उम्र 29 वर्ष निवासी हाथीगढ, खल्लारी बताया.
कार में बैठे लोगों को चोट नहीं लगी है. कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. रात्रि होने से कार के मालिक रूण व्यवहार अपने कार को लेकर चला गया, उसने सुबह अपनी गाडी को लेकर आने के बात कही. ट्रक एवं उसके चालक तुफानी चमार को पुलिस ने थाना लाया. ट्रक को थाने में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने बताया कार वाला अगले दिन थाना नहीं पहुंचा.

मामले में धारा 281 भारतीय न्याय संहिता 2023, 184 एम व्ही एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें