news-details

CG : दो अलग - अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

गरियाबंद। जिले के राजिम क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों हादसे मंगलवार को राजिम और छुरा थाना क्षेत्रों में हुए। दोनों ही घटनाओं से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

पहली घटना राजिम-गरियाबंद मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सिंधौरी के पास हुई, जहां लोहरशी निवासी एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दूसरी घटना छुरा थाना क्षेत्र के जतमई मार्ग पर बताई जा रही है, जहां धमतरी जिले के ग्राम बेलरदोना निवासी युवक की सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर वाहन से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें