news-details

CG : आगजनी और तोड़फोड़ मामले में पार्सद सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत राहौद गांव में आगजनी और तोड़फोड़ के गंभीर मामले में पुलिस ने पार्सद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता शीतला बाई रत्नाकर ने 30 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने वर्ष 2021 में आबादी भूमि ₹2 लाख 50 हजार में खरीदी थी, जहां झोपड़ी नुमा मकान बनाकर रह रही थीं।

आरोप है कि जनपद सदस्य नरसिंग गोंड और उसके सहयोगियों बनक राम गोंड व भगत गोंड ने मकान बनाने के एवज में ₹2 से 2.50 लाख की अवैध मांग की। मांग पूरी न होने पर 30 दिसंबर की सुबह आरोपियों ने एकराय होकर मकान की दीवार और टीन शेड तोड़े, घर का सामान बाहर निकालकर आग लगा दी।




इस घटना में मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया और करीब ₹2 लाख का नुकसान हुआ। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पीड़िता परिवार सहित जान बचाकर भागी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें