
बसना : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह स्थित सावित्री राईस मील के पास खड़ी ट्रक से टकराने से बाइक चालक घायल हो गया.
गुलाब प्रधान ने पुलिस को बताया कि 7 अगस्त को उसके पिताजी हेमराज प्रधान अपने काम से अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर क्र. CG06GD2204 में जगदीशपुर गये थे. वहां से वापस ग्राम बोईरडीह आ रहे थे. सावित्री राईस मील के पास बोईरडीह पहुंचे थे, जहाँ ट्रक क्र. CG06GZ9688 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से बिना संकेतक दिये रोड में खड़ी किया था.
उसी समय रात करीबन 08:20 बजे पिरदा की ओर से आ रही चार पहिया वाहन कि लाईट के चमकने से खड़ी ट्रक क्र. CG06GZ9688 में हेमराज टकरा जाने से मोटर सायकल सहित नीचे गिर गये. हादसे में घायल हेमराज को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.