news-details

महासमुंद : राजसात वाहनों की नीलामी प्रक्रिया 17 अक्टूबर को

जिले के पुलिस थाना एवं चौकियों से आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर राजसात किए गए वाहनों की नीलामी की जाएगी। अपर कलेक्टर ने बताया कि कुल 133 वाहन जिनमें 28 दोपहिया वाहन, 4 चारपहिया वाहन एवं 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल हैं। उक्त वाहनों की स्क्रैप नीलामी 17 अक्टूबर 2025 को की जाएगी।

प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है तथा निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक है। इसी दिन निविदा/नीलामी की कार्यवाही 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक किया जाएगा। नीलामी की शर्तें एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय महासमुंद एवं रक्षित केंद्र परसदा, एम.टी.ओ शाखा से प्राप्त किया जा सकता है।


अन्य सम्बंधित खबरें