news-details

प्रसार भारती ने नई भर्ती, 3 लाख तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

प्रसार भारती ने नई भर्ती निकाली है। अगर आप किसी बड़ी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह अवसर आपके लिए है। इस बार प्रिंसिपल एडवाइजर/एडवाइजर – कंटेंट ऑपरेशन (PB) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मुख्य डिटेल्स:

भर्ती निकाय: प्रसार भारती

पद: प्रिंसिपल एडवाइजर/एडवाइजर – कंटेंट ऑपरेशन

पदों की संख्या: 1

स्थान: नई दिल्ली

सैलरी: 2.5 – 3 लाख प्रति माह

कार्यकाल: 1 साल

आयु सीमा: सामान्य – 45 वर्ष, रिटायर्ड – 62 वर्ष तक

नोटिफिकेशन जारी: 3 अक्टूबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: नोटिफिकेशन के 15 दिन के भीतर

योग्यता:

कंटेंट डेवलपमेंट, मास कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग या फिल्म मेकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट/पीएचडी।

मैनेजमेंट या एमबीए/पीजी डिप्लोमा भी मान्य।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/डिजिटल ऑपरेशन में 15 साल का अनुभव।

चयन प्रक्रिया:

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से ई-मेल के जरिए संपर्क किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:

1. Prasar Bharati Official Portal पर जाएँ।

2. नए उपयोगकर्ता के लिए रजिस्टर करें और पासवर्ड बनाएं।

3. लॉगिन कर फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

4. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

5. फॉर्म सब्मिट करें।

किसी समस्या पर ईमेल: avedanhelpdesk@gmail.com
सभी अपडेट्स के लिए प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट देखें।


अन्य सम्बंधित खबरें