news-details

खल्लारी विधानसभा सभा के बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग, सीईओ छत्तीसगढ़, रायपुर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी रा के मार्गदर्शन मे खल्लारी विधानसभा सभा के बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण जनपद पंचायत बागबाहरा के सभा कक्ष मे रखा गया जिसमे मास्टर ट्रेनर खल्लारी विधानसभा सभा द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे बूथ लेवल अधिकारी के कार्य, बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति उनके कार्य एवं दायित्व, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं उनके अंतर्गत आने वाले धारा,फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली मे नाम पंजीयन कराने अहर्ता तिथियां, निर्वाचक नामावली मे नाम पंजीकृत करने के फॉर्म, नाम हटाने फॉर्म्स, नाम सुधारने, जगह स्थानांतरित करने, एपिक कार्ड मांग, दिव्यांग जन के चिन्हा कन, मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारी द्वारा होम टू होम सर्वे, बूथ लेवल एजेंट्स द्वारा बूथ लेवल अधिकारी को बी एल ए नियुक्ति पत्र सौंपना, बूथ लेवल एजेंट्स द्वारा बूथ लेवल अधिकारी को मृत मतदाताओं की सूची एवं भरे हुए फॉर्म 7 दस्तावेज सहित उपलब्ध कराना, अधिकतम 10फॉर्म एक बार मे जमा किया जाना, पुनरीक्षण के दौरान अधिकतम 30फॉर्म जमा किये जाने सम्बंधित जानकारी आदि शामिल थे प्रशिक्षण मे अनुविभागीय अधिकारी रा एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बागबाहरा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों बूथ लेवल एजेंट्स को गहन पुनरीक्षण के समय बूथ लेवल अधिकारियों के साथ कार्य कर एक स्वस्थ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली बनाने मे सहभागिता देने की अपील किया गया प्रशिक्षण सत्र मे विभिन्न राजनितिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स के साथ तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बागबाहरा, निर्वाचन शाखा प्रभारी, मास्टर ट्रैनर्स एवं निर्वाचन स्टॉफ उपस्थित रहे l

.


अन्य सम्बंधित खबरें