news

महासमुंद : ग्राम पंचायत बांसकुडा के सचिव निलंबित

किशोर कुमार ध्रुव को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत नंदनवार द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के सचिव श्री जगदीश ध्रुव को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

आदेश के अनुसार ध्रुव द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में नियमित उपस्थिति नहीं दी जा रही थी तथा संपर्क करने पर भी वे जवाब नहीं देते थे। ग्राम पंचायत बांसकुड़ा आदिकर्मयोगी पंचायत होने के बावजूद, उनके द्वारा संबंधित कार्यों का निर्वहन नहीं किया गया और शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी प्रभावित हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर भी समय पर प्रस्तुत नहीं किया गया। इन सभी कारणों से उनका कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 का उल्लंघन माना गया है। निलंबन अवधि में जगदीश ध्रुव का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

इसी आदेश के तहत किशोर कुमार ध्रुव ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत छपोराडीह को ग्राम पंचायत बांसकुड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ताकि पंचायत के कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें


अन्य सम्बंधित खबरें