news-details

PhonePe का FD-आधारित Wish Card, पहली बार क्रेडिट आसान और रिवार्ड्स भारी

PhonePe ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मिलकर नया Wish Credit Card लॉन्च किया है। यह कार्ड जल्द ही PhonePe ऐप पर ऑनलाइन अप्लाई के लिए उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि यह कार्ड FD (Fixed Deposit) से जुड़ा होगा, यानी कार्ड के लिए पहले कम से कम ₹2,000 की FD बनानी होगी। यह FD आपकी क्रेडिट लिमिट तय करेगी और उस पर ब्याज भी मिलेगा।

Wish Credit Card की खासियतें:

यह RuPay नेटवर्क पर है, जिसे UPI पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Mobile recharge और बिल पेमेंट पर 3% रिवार्ड पॉइंट्स।

Scan & Pay और चुनिंदा ई-कॉमर्स खरीदारी पर 1% रिवार्ड पॉइंट्स।

हर महीने ₹15,000 खर्च करने पर 200 बोनस पॉइंट्स।

1 पॉइंट = ₹1 के बराबर रिडीम किया जा सकेगा।

पूरा आवेदन और कार्ड जारी करने का प्रोसेस डिजिटल होगा और इसे फेज़वाइज लॉन्च किया जाएगा।

PhonePe के पेमेंट हेड, दीप अग्रवाल ने कहा कि यह साझेदारी यूजर्स को क्रेडिट प्रोडक्ट्स तक आसान पहुंच देने के लिए की गई है। वहीं, उत्कर्ष बैंक के MD और CEO गोविंद सिंह ने बताया कि FD-आधारित कार्ड से यूजर्स को ब्याज कमाने के साथ क्रेडिट हिस्ट्री बनाने का मौका मिलेगा।

PhonePe के पास 61 करोड़ से ज्यादा यूजर्स और 4.4 करोड़ से अधिक ट्रेडर्स नेटवर्क है, जिससे यह कार्ड तेजी से लोकप्रिय होने की संभावना रखता है।



अन्य सम्बंधित खबरें