news-details

CG : छग राज्योत्सव 2025 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी, जानिए इस बार क्या कुछ है खास ?

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्योत्सव 2025 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि विगत वर्ष की तरह छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।


पढ़िए क्या है दिशा - निर्देश

1. दिनांक 02.11.2025 से 04.11.2025 को जिला मुख्यालयों में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।

2. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जावे। जिसमें विभागीय उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाए तथा इसका मुख्य थीम (Theme) 25 वर्षों की विकास यात्रा (Journey of 25 years) हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

3. कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाए।

4. जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शालीन होना चाहिए। किसी प्रकार का अभद्र प्रदर्शन न हो यह सुनिश्चित किया जावे।

 

5. दिनांक 01.11.2025 से दिनांक 05.11.2025 तक की रात्रि में सभी जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी, तथा 25 वर्षों की विकास यात्रा (Journey of 25 years) की थीम (Theme) को प्रदर्शित करते हुए रोशनी किया जाये। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय भवनों के साथ-साथ निजी संस्थाओं को भी रोशनी किए जाने हेतु प्रोत्साहित करें।

6. शासन के कल्याणकारी योजनाओं/हितग्राही मूलक को कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाए।

7. जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में माननीय मंत्रीगण/सांसदों/विधायकगण/जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में उपस्थिति हेतु अनुरोध किया जावे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में मितव्ययिता बरती जाए।

6. शासन के कल्याणकारी योजनाओं/हितग्राही मूलक को कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाए।

7. जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में माननीय मंत्रीगण/सांसदों/विधायकगण/जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में उपस्थिति हेतु अनुरोध किया जावे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में मितव्ययिता बरती जाए।


अन्य सम्बंधित खबरें