news-details

महासमुंद : नवाचार और स्टार्टअप को मिली नई उड़ान — स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हुआ छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 का आउटरीच कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 के अंतर्गत युवाओं में नवाचार की भावना को बढ़ावा देने, स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन सहायता की जानकारी प्रदान करने तथा विभिन्न योजनाओं की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा एनआईटी रायपुर आरआरएफआईई (NITRR-FIE) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद के सभागार में किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर विनय लंगेह रहे। इस अवसर पर एनआईटी रायपुर से डॉ. धर्मपाल (सह-प्राध्यापक), मेधा सिंह (सीईओ) एवं सुनील देवांगन (इनक्यूबेशन प्रबंधक) विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप की अवधारणा, व्यवसाय स्थापना की प्रक्रिया, नवाचार की भूमिका और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को यह बताया गया कि किस प्रकार वे अपने रचनात्मक विचारों को व्यावसायिक रूप में बदलकर न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं बल्कि समाज के विकास में भी योगदान दे सकते हैं।

कलेक्टर विनय लंगेह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज का युग नवाचार का युग है। युवाओं को चाहिए कि वे पारंपरिक सोच से आगे बढ़कर नई दिशा में सोचें। शासन द्वारा स्टार्टअप और इनक्यूबेशन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका अधिक से अधिक लाभ युवाओं को लेना चाहिए।”



इस अवसर पर विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने अपने नवोन्मेषी विचार और प्रोजेक्ट आइडिया कलेक्टर एवं विशेषज्ञों के समक्ष साझा किए, जिनकी सराहना की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, युवा उद्यमी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें