
Jio BlackRock Flexi Cap Fund, कब होगा यूनिट अलॉटमेंट, जानिए पूरी प्रक्रिया
जियो-ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) अब बंद हो गया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करता है। फंड ब्लैकरॉक के सिस्टेमैटिक एक्विटी (SAE) मॉडल पर आधारित है, जिसमें ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी दोनों का उपयोग होता है।
यूनिट अलॉटमेंट कब होगा?
NFO बंद होने के बाद, यूनिट अलॉटमेंट में आमतौर पर 3 से 5 कार्यदिवस लगते हैं। इस दौरान AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) सभी आवेदन की जांच करती है —
KYC डिटेल्स
पेमेंट जानकारी
इन्वेस्टमेंट की वैधता
जांच पूरी होने के बाद यूनिट्स निवेशक के डीमैट अकाउंट या फोलियो में ट्रांसफर कर दी जाती हैं। निवेशकों को SMS या ईमेल के जरिए अलॉटमेंट की जानकारी मिलती है।
कब रद्द हो सकता है एप्लीकेशन?
यदि आवेदन में कोई गलती हो — जैसे
गलत जानकारी,
अधूरी KYC डिटेल,
पेमेंट त्रुटि,
तो AMC आवेदन को अस्वीकार कर देती है और पैसा वापस कर दिया जाता है।
अलॉटमेंट के बाद क्या होता है?
यूनिट्स अलॉट होने के बाद फंड मैनेजर जुटाए गए धन से पोर्टफोलियो तैयार करते हैं।
इस धन को स्कीम के अनुसार इक्विटी, डेट और अन्य एसेट्स में निवेश किया जाता है।
एक बार पोर्टफोलियो तैयार हो जाने पर फंड सक्रिय (Active) हो जाता है और निवेशक डेली NAV पर खरीद-बिक्री कर सकते हैं।
NFO के बाद भी कर सकते हैं निवेश
यह फंड ओपन-एंडेड है, यानी NFO बंद होने के बाद भी आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
न्यूनतम निवेश राशि: ₹500
एग्जिट चार्ज: कोई नहीं
NFO के बाद फंड नियमित रूप से निवेश के लिए खुला रहेगा।