news-details

HDFC बैंक ने घटाई होम लोन दरें, जाने

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों में कमी कर दी है। इस बार HDFC बैंक ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट) में 0.05% से 0.15% तक की कटौती की है।

MCLR सीधे तौर पर फ्लोटिंग रेट वाले लोन पर असर डालता है। इसका मतलब है कि जब बैंक MCLR घटाता है, तो लोन की EMI कम हो जाती है और ग्राहक पर बोझ घटता है। इस बार की कटौती ओवरनाइट, 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 3 साल के पीरियड पर लागू की गई है। उदाहरण के लिए, ओवरनाइट MCLR 8.55% से घटकर 8.45% हो गया है, जबकि 1 महीने का MCLR 8.55% से घटकर 8.40% हो गया है। इसी तरह, 3 महीने का MCLR 8.60% से 8.45%, 6 महीने का 8.65% से 8.55%, और 3 साल का 8.90% से 8.75% हो गया है।


MCLR तय करने में बैंक कई फैक्टर्स का ध्यान रखता है, जैसे डिपॉजिट पर ब्याज दरें, RBI का रेपो रेट, ऑपरेशनल खर्च और CRR (कैश रिजर्व रेशो)। जब RBI रेपो रेट बदलता है, तो इसका असर सीधे MCLR पर भी पड़ता है।

इस बदलाव से HDFC के ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI घट जाएगी और लोन चुकाने का बोझ कम होगा। दिवाली से पहले यह कदम ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा साबित होगा।


अन्य सम्बंधित खबरें