
CG : प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर चयनित दो सौ तैंतीस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शी और विश्वसनीय भर्ती प्रक्रियाओं से प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते बीस महीनों में विभिन्न विभागों में दस हजार से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें