छत्तीसगढ़ व्यापमं ने जारी किया वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल-व्यापमं ने अगले साल आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं। परीक्षा कैलेंडर में अप्रैल दो हजार छब्बीस से दिसंबर दो हजार छब्बीस तक होने वाली इकतीस से अधिक परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित की गई हैं। कैलेंडर के अनुसार पीईटी, पीपीटी और पीवीपीटी की परीक्षाएं मई और जून महीने में होंगी।
वहीं, प्री-डीएलएड, प्री-बीएड और एमससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं चार, ग्यारह और चौदह जून को आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की फार्मेसिस्ट ग्रेड-टू और तकनीकी शिक्षा-पीईटी के लिए बारह अप्रैल और चौदह मई को परीक्षाएं होंगी। इसी तरह, पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के लिए बारह जुलाई, जल संसाधन विभाग में अनुदेशक पद के लिए दो अगस्त और नगर सेना के लिए फायरमैन और स्टोरकीपर की भर्ती परीक्षाएं उन्नीस तथा पच्चीस अक्टूबर को होंगी।