news-details

छत्तीसगढ़ में मेडिकल पीजी की 61 नई सीटें स्वीकृत

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग-एनएमसी ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा स्नातकोत्तर की इकसठ नई सीटों की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही प्रदेश में शासकीय मेडिकल पीजी सीटों की संख्या तीन सौ सोलह से बढ़कर तीन सौ सतहत्तर हो गई है। वहीं, निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एक सौ छियासी सीटें हैं। 

चिकित्सा शिक्षा विभाग की आयुक्त शिक्षा राजपूत तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में इक्कीस, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में सात, स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में आठ, स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में बारह और स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में तेरह सीटों की स्वीकृत दी गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि नई पीजी सीटों की स्वीकृति से प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जनता तक पहुंचेंगी।


अन्य सम्बंधित खबरें