news-details

भारतीय छात्रों को ₹29 लाख तक की स्कॉलरशिप, जानें कैसे मिलेगा ?

ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी (Macquarie University) ने भारतीय छात्रों के लिए Vice-Chancellor International Scholarship 2025 की घोषणा की है। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 50,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग ₹29 लाख) तक की ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी।

इसमें दो प्रमुख अवॉर्ड शामिल हैं —

India Early Acceptance Scholarship: AUD 40,000 तक की छूट

Vice-Chancellor International Scholarship: अतिरिक्त AUD 10,000 की छूट

कौन कर सकता है आवेदन (Eligibility Criteria)

यह स्कॉलरशिप भारत के उन छात्रों के लिए है जो ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के फुलटाइम ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेंगे।

छात्रों को निर्धारित समय में Offer Letter स्वीकार करना और Initial Fee जमा करनी होगी।

आवेदक किसी अन्य फुल-ट्यूशन गवर्नमेंट या एक्सटर्नल स्कॉलरशिप के लाभार्थी नहीं होने चाहिए।

Postgraduate छात्रों के लिए न्यूनतम 65% अंक आवश्यक हैं।

Undergraduate छात्रों के लिए 85 ATAR (Australian Tertiary Admission Rank) के बराबर स्कोर होना चाहिए।

छात्रों को वही कोर्स शुरू करना होगा जो उनके Scholarship Offer Letter में लिखा है।

मैक्वेरी यूनिवर्सिटी की पहचान

मैक्वेरी यूनिवर्सिटी दुनिया की शीर्ष यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। Times Higher Education World University Ranking 2026 में इसे ऑस्ट्रेलिया में 9वां और विश्व स्तर पर 166वां स्थान मिला है।

यह स्कॉलरशिप भारत के मेधावी छात्रों को विश्व-स्तरीय शिक्षा का अवसर देने और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सफलता दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 विस्तार से जानें और आवेदन करें:
https://www.mq.edu.au/study/admissions-and-entry/scholarships/international


अन्य सम्बंधित खबरें