CG : घर में मिली डॉक्टर दंपती के बेटे की लाश
बिलासपुर। जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डॉक्टर दंपती के 19 वर्षीय बेटे ने रविवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के वक्त माता-पिता घर पर नहीं थे छठ पूजा की वजह से बाहर निकले हुए थे जब वे पूजा से लौटे, तो उन्हें बेटे का शव कमरे में मिला और पंखे मे रस्सी लगा दिखा और इसकी सुचना पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पति बाजार स्थित चंद्रा पार्क निवासी डॉ. आशुतोष तिवारी और उनकी पत्नी डॉ. आरती पांडेय दोनों सिम्स में पदस्थ हैं। रविवार शाम दोनों छठ पूजा में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए थे, जबकि उनका बेटा आयुष्मान तिवारी घर पर अकेला था। रात करीब साढ़े दस बजे जब वे घर लौटे, तो देखा कि कमरे में बेटे का शव मिला और रस्सी पंखे मे लटका हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि उनके परिजनों से जानकारी मिली है की पिछले 5 वर्षो से मृतक आयुष्मान की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है। खुदकुशी के पीछे की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।