CG : क्रेडिट कार्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी, ऐप डाउनलोड कराकर खाते से उड़ाए 1.69 लाख
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। सिटी पार्क कॉलोनी मोपका निवासी के. एल. नरसिम्हा राव के साथ क्रेडिट कार्ड दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 1 लाख 69 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे की 22 अक्टूबर की दोपहर करीब 12:30 बजे के. एल. नरसिम्हा राव के व्हाट्सएप पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक लिंक भेजी और खुद को पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा बताकर क्रेडिट कार्ड आवेदन करने का झांसा दिया। प्रार्थी ने लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड किया और उसमें अपना पैन कार्ड तथा व्यक्तिगत जानकारी भर दी। इसी दौरान उनका मोबाइल डाटा हैक हो गया और कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से 1 लाख 51 हजार रुपये हुगली की पूजा विश्वास नामक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए....
इतना ही नहीं, साइबर ठगों ने यूपीआई के जरिए अलग-अलग किश्तों में 18 हजार 350 रुपये और निकाल लिए। इस तरह कुल 1 लाख 69 हजार 350 रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 25 हजार 377 रुपये को होल्ड किया गया है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
।