मां ने दो मासूमों की हत्या के बाद की आत्महत्या, मानसिक तनाव बताया जा रहा कारण
उत्तरप्रदेश मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। संगीता नामक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, संगीता मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी और शनिवार की सुबह अपने मायके से ससुराल लौटी थी। लौटने के बाद उसने अपने दोनों बच्चों — शिवांश (4 वर्ष) और शुभंकर (14 माह) — के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनकी हत्या कर दी और फिर रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी।
मृतका के पति हरिशचंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच सुनती थी और झाड़फूंक जैसी बातों में विश्वास रखती थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमरजीत चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।