महासमुंद : फसल में गाय चराने से मना करने की बात पर मारपीट
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम परसट्ठी में फसल में गाय चराने से मना करने की बात पर मारपीट के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 17 परसट्ठी निवासी पुनित राम जागडे ने पुलिस को बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 4 बजे गांव का रूपराम साहू, निलकमल साहू, मंगलू यादव, ईश्वार यादव व अन्य लोग पुनित के खेत के पास गाय चरा रहे थे, जिसे पुनित द्वारा मेरे फसल को मत चराना कहकर मना किया गया था. शाम करीब 6 बजे पुनित अपने ब्यारा से घर आ रहा था.
फसल को मत चराना कहकर मना किया था उसी बात को लेकर तुम गाय चराने से मना करने वाला कौन होता है कहकर पुनित को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये मंगलू यादव पत्थर से पुनित के सिर, रूपराम साहू बांस के डंडा से कमर, पसली, निलकमल साहू, ईश्वर यादव और अन्य लोगो ने हाथ मुक्का से मारपीट किया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने रूपराम साहू, निलकमल साहू, मंगलू यादव, ईश्वर यादव और अन्य के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.