news-details

चक्रवाती तूफान के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट; छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सोमवार तक सभी जिला प्रशासन और विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने भूवनेश्‍वर में बताया कि कि आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त राहत सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है और सभी जिला कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। इस के कल तक गहरे दबाव के क्षेत्र में और सोमवार तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार से शुरू होकर तीन दिन तक ओडिशा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.

केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मौसम विभाग ने आज तेज वर्षा का अनुमान जताया है। अगले 2 दिनों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और लक्षद्वीप में गरज के साथ बिजली गरजने का भी अनुमान व्यजक्तल किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें