CG : दो ग्रामीणों की हत्या, नक्सलियों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत
बीजापुर। छत्तीसगढ़ से एक बार भी नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से मारकर 2 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकांकेर गांव का है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार 24 अक्टूबर की रात नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। रात को नक्सलियों ने दोनों युवकों को घर से बाहर निकलवाया और फिर धारदार हथियार से उन्हें मार डाला। मृतकों की पहचान रवि कट्टम (25 वर्ष) और तिरुपति सोढ़ी (38 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक रवि कट्टम का भाई सीआरपीएफ में जवान है। दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में डर का माहौल है।
जांच में जुटी पुलिस
इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है बदले की आग में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।