महासमुंद की मीरा पंडा ने राष्ट्रीय कुडो चैम्पियन में कांस्य पदक से खोला खाता
जीत यादव. राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप मे महासमुंद के मीरा पंडा ने छत्तीसगढ़ कांस्य पदक प्रथम दिन ही ही खाता खोल दिया है एवं छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर दिया है सूरत के पंडित दिन दयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम मैं 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रिंग नम्बर 02 को हुआ जिसमें महासमुंद के मीरा पंडा ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया है यह आयोजन 24 से 31 अक्टूबर तक आयोजीत होगी छत्तीसगढ़ के हेड कोच राजा कौशल अध्यक्ष लिलिमा मैडम के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को कुडो खेल का लाभ मिल रहा है उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये ।
महासमुंद जिले के जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद को जानकारी मिलते बधाई दिए और कहा छत्तीसगढ़ शासन से यह खेल मान्यता है निश्चित ही राज्य शासन से विजेता खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और उनको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिला कुडो एसोशिएशन के सचिव उवेन्द्र प्रधान, रघुनाथ नेताम आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये ।