news-details

CG : पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, सहायक शिक्षक गिरफ्तार

बलरामपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ सहायक शिक्षक को पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन ने प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके नाम से अपने फेसबुक पेज पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अशोभनीय टिप्पणी की थी. भाजपा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.

जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें निलंबन अवधि में विकासखंड कार्यालय कुसमी में अटैच कर दिया. निलंबित के बाद अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें