news-details

CG : स्कूल, कोचिंग, कॉलेज और प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन सुविधा शुरू

देश में विद्यार्थियों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन सुविधा शुरू की है। मंडल द्वारा यह सुविधा इकतीस अक्टूबर से शैक्षणिक संस्थानों जैसे - स्कूल, कोचिंग संस्थान, कॉलेज और प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है। 

इसके तहत मंडल की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर एक आठ शून्य शून्य - दो तीन तीन - चार तीन छह तीन (1800-233-4363) पर परामर्श प्रदान किया जा रहा है। मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक हर शुक्रवार को विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से मुक्ति और संतुलित जीवनशैली अपनाने के उपाय बताएंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें