CG : अवैध शराब पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
गरियाबंद। कलेक्टर बीएस उइके के निर्देश पर आबकारी अधिकारी श्री गजेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने 31 अक्टूबर को ग्राम इंदागांव से लगे जंगल में कच्ची मदिरा विनिर्माण के संभावित स्थलों पर कार्रवाई करते हुए जंगल में छिपाकर रखे गए 150 बल्क लीटर अवैध कच्ची मदिरा मादक पदार्थ को बरामद किया। कार्यवाही के दौरान आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज, रजतचंद ठाकुर, आबकारी मुख्य आरक्षक चंद्रलोल गायकवाड़, आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी, नगर सैनिक मनीष कश्यप, संजय नेताम, महिला नगर सैनिक कामिनी सोनी, वाहन चालक गोवर्धन सिंह और कुलेश्वर निषाद का योगदान रहा।