हैदराबाद-बीजापुर मार्ग पर बस और डंपर की टक्कर, 19 की मौत
हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक बस और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हुई।
बस में लगभग 70 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर लोग छुट्टी के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, बस में कई विद्यार्थी भी मौजूद थे। इस दुर्घटना में टिपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय वाहन चालकों ने तुरंत मदद करते हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घटनास्थल पर पहुंचे तेलंगाना के लॉ एंड ऑर्डर, एडीजे महेश भागवत ने पुष्टि की कि मृतकों में 10 महिलाएं, 8 पुरुष और एक तीन महीने की बच्ची शामिल हैं।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तत्काल निर्देश जारी किए।
अन्य सम्बंधित खबरें