महासमुंद : कार की ठोकर से 2 घायल, बाइक हुई क्षतिग्रस्त
महासमुंद के गुरू गोविंद सिंह गार्डन के पास कार की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. दोनों सब्जी लेकर घर लौट रहे थे, इसी वक्त कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. वार्ड नम्बर 13 परसकोल निवासी जीवन लाल बंजारे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 03 नवम्बर को शाम करीब 05:45 बजे दिलीप बंजारे और मोहन टण्डन मोटर सायकल क्र. CG 06 GS 5373 में महासमुंद से सब्जी लेकर वापस घर परसकोल जा रहे थे.
इसी दौरान गुरूगोविंद सिंह गार्डन के पास बीटीआई रोड महामसुंद में पीछे से आ रही सफेद कार क्र. CG 06 HE 8060 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर साईड से ठोकर मार दिया. हादसे में दोनों घायल हो गए. उनकी मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गई.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार क्र. CG 06 HE 8060 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.