news-details

पीएम किसान योजना की 21वीं क़िस्त आज होगी जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आज धमतरी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे और वे किसानों को सम्मान निधि की 21वीं किस्त का हस्तांतरण करेंगे। धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री रायपुर के पास में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट में वैज्ञानिकों और किसानों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे लाभार्थी सम्मेलन में भी शामिल होंगे। चौहान अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर के पास भाटागांव में स्थित एक फॉर्म में कृषक संवाद और किसान चौपाल में भी शामिल होंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें