news-details

बसना : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पौंसरा के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम नरसिंगपुर निवासी दीपक कंवर 18 नवम्बर को अपने हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्र.CG22 AG 6438 में ग्राम नरसिंगपुर से अपने निजी काम से सरायपाली जा रहा था. 

इसी दौरान सुबह करीब 11:40 बजे ग्राम पौंसरा के पास पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक HR73 B 2352 ने दीपक को टक्कर मार दी. हादसे दीपक की मौत हो गई.

मामले की शिकायत दीपक के पुत्र शुभम कंवर ने थाने में दर्ज करायी, जिस पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें