कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द का खेल दल तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु रायपुर रवाना
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द का खेल दल आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को अत्यंत उत्साह, ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना हुआ। यह वार्षिक प्रतियोगिता पूरे संभाग के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल कौशल, अनुशासन और नेतृत्व का उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में महासमुन्द महाविद्यालय का दल अनेक खेल विधाओं—जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन,तथा वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।
खेल दल के साथ टीम मैनेजर के रूप में डॉ. मुकेश कुमार सेठ एवं डॉ. ऋचा चौधरी भी शामिल हुए हैं, जिन्होंने प्रतियोगिता से पूर्व विद्यार्थियों को खेल रणनीति, मानसिक स्थिरता, अनुशासन और टीम स्पिरिट के महत्व पर प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। दोनों प्राध्यापकों ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा इससे उनके आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता और नेतृत्व कौशल का व्यापक विकास होता है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने पूरे खेल दल को विशेष शुभकामनाएँ देते हुए अपने प्रेरणादायी संदेश में कहा— “कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द के विद्यार्थी सदैव अपनी प्रतिभा, ऊर्जा और समर्पण से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं। खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं बल्कि यह टीमवर्क, अनुशासन, समय प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे जीवन-मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। मुझे विश्वास है कि हमारा दल इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम गौरवान्वित करेगा। मैं सभी खिलाड़ियों और टीम प्रबंधकों को सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”
रवानगी के अवसर पर परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देकर मनोबल बढ़ाया। खिलाड़ी भी पूर्ण तैयारी और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता के लिए प्रस्थान हुए। सभी खिलाड़ियों ने एकमत होकर कहा कि वे अपनी प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना के साथ महासमुन्द महाविद्यालय का नाम ऊँचा करने का पूरा प्रयास करेंगे।
महाविद्यालय परिवार को विश्वास है कि यह खेल दल अपने प्रदर्शन से प्रतियोगिता में नई उपलब्धियाँ हासिल करेगा और महाविद्यालय का गौरव पूरे संभाग में बढ़ाएगा।