news-details

CG : ट्रक से 11 लाख का अवध धान जप्त

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव रीना बाबा साहब कंगाले के निर्देश पर धान खरीदी अवधि के दौरान अवैध धान के विक्रय एवं अन्य राज्यों से धान की आवक पर रोक लगाने के लिए गठित राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दलों द्वारा निरंतर धान के अवैध भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा कवर्धा जिले के धवईपानी, रेंगाखार एवं चिल्फी में 11 लाख रूपये से अधिक मूल्य का 441 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा कवर्धा जिले के ग्राम धवईपानी में वाहन कमांक यूपी 70 एलटी 8737 से लगभग 11 लाख रूपये मूल्य का 391 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। 

उड़नदस्ता दल द्वारा पूछताछ किए जाने पर धान मध्यप्रदेश से लाया जाना पाया गया लेकिन धान के अन्य राज्य में परिवहन हेतु आवश्यक मंडी अनुज्ञा पत्र एवं दस्तावेज नहीं पाए गए। उड़नदस्ता दल द्वारा वाहन एवं धान को जब्त कर चिल्फी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही जारी है।

इसी तरह ग्राम रेंगाखार में वाहन कमांक सीजी 09 जेसी 0268 से 25 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया। उड़नदस्ता दल द्वारा पूछताछ किए जाने पर धान मध्यप्रदेश से लाया जाना एवं कोई दस्तावेज नही होना पाया गया। दल द्वारा वाहन एवं धान को जप्त कर रेंगाखार थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

वहीं ग्राम चिल्फी में भी वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 2863 से 25 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया। उड़नदस्ता दल द्वारा वाहन मालिक एवं चालक से पूछताछ किए जाने पर धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाने एवं धान मध्यप्रदेश से लाया जाना पाने पर वाहन एवं धान को जप्त कर चिल्फी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें