CG : सड़क हादसे में दस्तावेज़ लेखक के सहायक की दर्दनाक मौत
खैरागढ़। शहर में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात पिपरिया स्थित गैस सिलेंडर गोदाम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दस्तावेज़ लेखक के सहायक की मौत हो गई। घर लौट रहे उन्हें अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
चिकित्सकों के अनुसार कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था, जिससे प्रतीत होता है कि वे किसी भारी वाहन की चपेट में आए होंगे। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही होगी।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खैरागढ़ में तेज रफ्तार और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के कारण लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। बस स्टैंड, इतवारी बाजार, अमलीपारा मोड़, पिपरिया और धरमपुरा जैसे क्षेत्रों में दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं। नगर के प्रवेश मार्गों पर ब्रेकर या स्टॉपर लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।