बसना : वॉल पेंटिंग पर 26,900 रूपये सहित विभिन्न कार्यों पर ग्राम पंचायत अजगरखार ने खर्च की इतनी राशि
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अजगरखार द्वारा 19 जून 2025 से 9 अगस्त 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 लाख 81 हजार 166 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें स्वच्छता वॉल पेंटिंग कार्य के लिए 26900 सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
19 जून 2025 को भुगतान
पचरी निर्माण के लिए 74,400 रूपये नरेंद्र पटेल को भुगतान किया गया.
नया मोटर पंप स्थापना स्कूल प्रांगण पसरलेवा के लिए 44,470 रुपए पटेल एजेंसी को भुगतान किया गया.
सुखदेव घर के पास नया मोटर पंप स्थापना हेतु 49500 रूपये पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया.
8 अगस्त 2025 को भुगतान
पसरलेवा स्कूल के पास नया मोटर पंप स्थापना के लिए 25766 रुपए छत्तीसगढ़ सप्लायर को भुगतान किया गया.
अजगरखार में गजाधर घर के सामने मोटर पंप स्थापना के लिए 31780 रुपए पटेल ट्रेडर्स भंवरपुर को भुगतान किया गया.
आकस्मिक व्यय 5200 रूपये रामकृष्ण साहू को भुगतान किया गया.
स्वच्छता वॉल पेंटिंग कार्य के लिए 26900 रूपये बोधराम जगत को भुगतान किया गया.
9 अगस्त 2025 को भुगतान
स्कूल प्रांगण के लिए नया मोटर पंप हेतु 23150 रुपए पटेल ट्रेडर्स भंवरपुर को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.