news-details

महासमुंद : अमीन भर्ती परीक्षा 07 दिसम्बर को, परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली अमीन लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 07 दिसम्बर 2025 को पूर्वान्ह 12ः00 से 02ः15 बजे तक जिला मुख्यालय में निर्धारित 16 परीक्षा केन्द्रों में एक पाली में किया जाएगा। जिसमें महासमुन्द जिले के 4731 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा परीक्षा के सुचारू निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा केन्द्र 23001 शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत त्रिवेणी रात्रे, 23002 शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर कला संकाय भवन मचेवा के लिए मंडल संयोजक आदिवासी विकास महेन्द्र कुमार टंडन को परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 

इसी तरह 23003 शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा के लिए अधीक्षक आदिवासी विकास नीलेश खांडे, 23004 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम विद्यालय के लिए सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश संजू साहू, 23005 आशी बाई गोलछा आदर्श शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी भीमराव घोड़ेसवार, 23006 डाइट महासमुंद के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. रामगोपाल यादव, 23007 शासकीय डी.एम.एस हायर सेकेण्डरी विद्यालय के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक होंगे।

इसी तरह 23008 शिशु संस्कार केन्द्र हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए जिला प्रभारी क्रेडा गौरी शंकर राठौर, 23009 वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के लिए सहायक अभियंता गृह निर्माण जितेन्द्र कुमार साहू, 23010 श्याम बालाजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन इमली भाठा के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोडार एन.के. ठाकुर, 23011 गुड शेफर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल अयोध्या नगर के लिए श्रम निरीक्षक मीनू नारायण सिंह, 23012 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयापारा के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास टिक्वेंद्र जाटवार, 23013 सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी विद्यालय भलेसर के लिए आबकारी उप निरीक्षक गणेश राम यादव, 23014 चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार कोसरिया, 23015 शांत्रि बाई कला, विज्ञान एवं कॉमर्स महाविद्यालय के लिए उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रीतम दास अनंत एवं 23016 महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के लिए मानचित्रकार खनिज शाखा भागवत प्रसाद चंद्राकर को परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें