CG: नहर में मिली अज्ञात युवक की लाश, फैली सनसनी
बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खारंग जलाशय की नहर में एक अज्ञात युवक का शव औंधे मुंह पानी में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है, जबकि शव एक से दो दिन पुराना माना जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सीपत एनटीपीसी के मटेरियल गेट के पास की है, जहां से गुजरने वाली खारंग जलाशय की नहर में बहेरा पुल के नीचे ग्रामीणों ने सुबह करीब एक फीट पानी के अंदर युवक का शव देखा। मृतक जींस और शर्ट पहने हुए था। इसकी सूचना तुरंत सीपत पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को जांच के लिए बुलाया।
पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर सबसे पहले उसकी पहचान कराने की कोशिश शुरू की। जांच के दौरान पूरे क्षेत्र की पड़ताल की जा रही है, साथ ही यह भी तलाशा जा रहा है कि युवक की मौत हादसा है, आत्महत्या या फिर किसी अन्य वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। वहीं, फिलहाल अज्ञात युवक की पहचान और घटनास्थल से जुड़े सुराग जुटाने पर फोकस किया जा रहा है।